Mahendra Singh Dhoni twitter blue tick verified account removed | Oneindia Sports

2021-08-06 88

Mahendra Singh Dhoni, the former captain of the Indian cricket team, remains in the headlines for one reason or the other, but uses social media to stay in the headlines, in recent times he has almost stopped using it. Diya, he used Instagram to announce his retirement. Now he has once again dominated social media, this time the matter is related to Twitter. Actually on Friday, the blue tick has been removed from Dhoni's Twitter account.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी यू तो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन सुर्खियों में बने रहने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल न के बराबर करते है, हाल के दिनों में उन्होने इसका इस्तेमाल करना लगभग बंद कर दिया, संन्यास की घोषणा के लिए उन्होने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया था, संन्यास के बाद धोनी अपना ज्यादा समय परिवार के साथ बीताते है, इन दिनों धोनी मैदान से दूर है और जल्दी ही इंडियन प्रीमियर लीग से वापसी करने जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया में वह एक बार फिर से छाए गए हैं, इस बार मामला ट्विटर से जुड़ी हुआ है। दरअसर शुक्रवार को धौनी से ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।

#MSDhoni #Twitter #BlueTick